Sunday, December 30, 2018

डेबिट और क्रेडिट कार्ड वालों: आज आपकी डेडलाइन है

अगर आपके डेबिट या क्रेडिट कार्ड में सामने की ओर बाईं तरफ़ मोबाइल के सिम कार्ड की तरह नज़र आने वाला चिप नहीं लगा है तो 31 दिसंबर, 2018 के बाद आपका कार्ड मान्य नहीं रहेगा.

भारतीय रिज़र्व बैंक ने साल 2015 में देश के सभी बैंकों को सितंबर से सिर्फ़ ईएमवी चिप और पिन वाले कार्ड मुहैया करवाने को कहा था ताकि ग्राहकों को धोखाधड़ी से बचाया जा सके.

ईएमवी वाले कार्ड पहले के उन कार्डों से ज़्यादा सुरक्षित हैं, जिनमें पीछे की ओर लगी काले रंग की मैग्नेटिक स्ट्रिप या चुंबकीय पट्टी लगी होती थी. इस चुंबकीय पट्टी में ख़ाते से जुड़ी जानकारी स्टोर होती थी.

जब मशीन वग़ैराह में कार्ड डाला जाता है, इसी चुंबकीय पट्टी में मौजूद जानकारी को प्रोसस करके लेन-देन किया जाता है. लेकिन यह तरीक़ा सुरक्षित नहीं था. इससे ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी होने का ख़तरा बना रहता था.

मगर ईएमवी कार्डों में एक विशेष चिप लगी होती है, जिसमें ग्राहक के ख़ाते से जुड़ी एनक्रिप्टेड जानकारी स्टोर होती है. इसे तब तक ऐक्सेस नहीं किया जा सकता, जब तक कि ग्राहक मशीन में पिन न डाल दे.

नए ईएमवी कार्डों को चिप वाले कार्ड या आईसी कार्ड भी कहा जाता है. इनमें सामने बाईं ओर एक चिप लगी होती है जिसमें अकाउंट की जानकारी एनक्रिप्ट होती है.

इसलिए लेन-देन करना हो तो मशीन तक तब इसकी जानकारी को प्रोसेस नहीं कर सकती, जब तक कि सही पिन दाख़िल न किया जाए.

कार्ड के माध्यम से लेन-देन के इस पहले से अधिक सुरक्षित माध्यम को सबसे पहले प्रमुख कार्ड कंपनियों यूरोपे, मास्टरकार्ड और वीज़ा ने मान्यता दी थी, इसीलिए इसे EMV कहा जाता है.

इसके बाद भारतीय रिज़र्व बैंक ने भी सितंबर 2015 में बैंकों को इस तकनीक वाले कार्ड को जारी करने के लिए कहा था.

कई बैंक लंबे समय से ईएमवी कार्ड दे रहे हैं जिनमें पीछे की ओर मैग्नेटिक स्ट्रिप तो होती है, सामने एक चिप भी लगी होती है.

जिन ग्राहकों के कार्ड इस बीच एक्यपायर हुए थे, उन्हें भी नए चिप युक्त कार्ड ही दिए गए हैं.

अगर आपके पास अभी भी बिना चिप वाला पुराना मैग्नेटिक स्ट्रिप वाला ही कार्ड है तो आप इसे बैंक जाकर बदलवा सकते हैं.

इसके लिए ग्राहकों को अपनी पासबुक लेकर बैंक जाना होगा और एक फॉर्म भरना होगा. इसके बाद वे नया और सुरक्षित कार्ड ले सकते हैं.

जो लोग इंटरनेट बैंकिंग इस्तेमाल करते हैं, वे ऑनलाइन भी नए कार्ड का आवेदन कर सकते हैं.

हालांकि, बहुत से बैंकों ने एसएमएस, ईमेल और कॉल के माध्यम से अपने ग्राहकों को इस संबंध में सूचित किया था तो कुछ ने अपने स्तर पर ही ग्राहकों के पते पर नए कार्ड भेज दिए थे.

Wednesday, December 26, 2018

डेब्यू टेस्ट में 50+ रन बनाने वाले 7वें भारतीय बने मयंक, पहले दिन भारत का स्कोर 215/2

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट की पहली पारी में दो विकेट पर 215 रन बना लिए हैं। पहले दिन का खेल खत्म होने पर चेतेश्वर पुजारा 68 और कप्तान विराट कोहली 47 रन बनाकर नॉटआउट रहे। इससे पहले ओपनर मयंक अग्रवाल ने डेब्यू टेस्ट में अर्धशतक लगाया। उन्होंने 76 रन की पारी खेली। मयंक ऑस्ट्रेलिया की धरती पर डेब्यू टेस्ट में अर्धशतक लगाने वाले 7वें भारतीय बने। वहीं, इस मैच में ओपनिंग करने वाले हनुमा विहारी 8 रन ही बना सके। दोनों ओपनर्स के विकेट पैट कमिंस ने लिए।

पुजारा ने 21वां अर्धशतक लगाया
भारतीय ओपनर्स ने 18.5 ओवर तक बल्लेबाजी की। इस दौरान विहारी और मयंक ने 40 रन की साझेदारी की। मयंक ने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक लगाया। मयंक के बाद चेतेश्वर पुजारा ने भी अर्धशतक लगाया। यह उनके करियर का 21वां अर्धशतक है। मयंक और पुजारा ने दूसरे विकेट के लिए 83 रन की साझेदारी की। वहीं, पुजारा ने कोहली के साथ तीसरे विकेट के लिए 92 रन जोड़े।

पहली पारी में भारत के विकेट

पहला विकेट : पैट कमिंस की यह गेंद शॉर्ट थी। हनुमा ने क्रीज से बाहर निकलकर मारने की कोशिश की, लेकिन वे सफल नहीं हुए और गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए दूसरी स्लिप पर खड़े एरॉन फिंच के हाथों में समा गई।
दूसरा विकेट: चायकाल से ठीक पहले पारी के 55वें ओवर में भारत को दूसरा झटका लगा। पैट कमिंस ने मयंक अग्रवाल को विकेटकीपर टिम पेन के हाथों कैच आउट कराया। कमिंस पारी की शुरुआत से ही मयंक को लगातार शॉर्ट गेंद डाल रहे थे। उन्हें इसी गेंद पर सफलता भी मिली। मयंक पहले गेंद को छोड़ना चाहते थे, लेकिन गेंद बल्ले से लगकर विकेट के पीछे चली गई।

हम चाहते हैं कि रोहित खुलकर खेलें, इसलिए वे छठे नंबर पर उतरेंगे : विराट

टॉस जीतने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा, ‘यह पिच धीरे-धीरे स्लो होगी, ऐसे में तीसरे और चौथे दिन बल्लेबाजी करने में मुश्किल आएगी। हम इसे सीरीज के आखिरी मुकाबले की तरह ले रहे हैं, इसलिए हम इसे जीतकर सीरीज में आगे रहना चाहते हैं। ऑस्ट्रेलियाई भी ऐसा ही करना चाहेंगे। यह टेस्ट दोनों टीमों के लिए काफी अहम है। मयंक अग्रवाल और हनुमा विहारी ओपनिंग करेंगे। रोहित छठे नंबर पर खेलने आएंगे। हम रोहित से ओपनिंग कराने की सोच रहे थे, लेकिन वे टैलेंडर्स के साथ मिलकर विपक्षी टीम के लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं। हम चाहते हैं कि वे खुलकर खेलें।’

Monday, December 17, 2018

क्या अनुष्का शेट्टी को डेट कर रहे हैं प्रभास? करण जौहर के शो में तोड़ी चुप्पी

कॉफी विद करण के अपकमिंग एपिसोड में बाहुबली की टीम नजर आएगी. करण जौहर के शो में प्रभास, राणा दग्गुबाती और एस एस राजमौली तीखे सवालों का जवाब देंगे. स्टार वर्ल्ड पर शो के दो प्रोमो जारी किए गए हैं. जिसमें बाहुबली स्टार प्रभास अपनी निजी जिंदगी से जुड़े सवालों का बेबाकी से जवाब देते नजर आ रहे हैं.

रैपिड फायर राउंड में करण जौहर ने प्रभास-राणा से पूछा कि क्या आप सिंगल हैं? दोनों ने हां जवाब दिया. अगले सवाल में जब करण ने पूछा- क्या आपने काउच पर झूठ बोला है? प्रभास ने तुरंत हां कहा.

प्रभास के रिलेशनशिप स्टेट्स पर गोलमाल जवाब ने एक्टर के फैंस को फिर से असमंजस में डाल दिया है. बता दें, फिल्म बाहुबली में साथ आने के बाद से प्रभास और अनुष्का शेट्टी का रिलेशन चर्चा में है. दोनों के डेटिंग की खबरें हैं. आए दिन उनके शादी करने की भी खबरें  गॉसिप गलियारों में बनी रहती हैं. हालांकि दोनों ने अपने रिश्ते को सिर्फ दोस्ती का नाम दिया है.

दूसरे वीडियो में करण जौहर ने पूछा- प्रभास क्या आप किसी को डेट कर रहे हैं? आपके अनुष्का को डेट करने की खबरें सही हैं या गलत? जवाब में बाहुबली एक्टर डेटिंग से इंकार करते हैं. फैंस को इस एपिसोड का बेसब्री से इंतजार है. ये पहली बार है जब साउथ फिल्मों के एक्टर्स करण जौहर के शो में शामिल हुए हैं.

जबकि शपथ ग्रहण में कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी, पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौडा, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, जेएमएम अध्यक्ष हेमंत सोरेन भी नजर आए. हालांकि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और बसपा प्रमुख मायावती कांग्रेस के इस समारोह में शामिल नहीं हुए.

गौरतलब है कि कर्नाटक में एचडी कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण समारोह में विपक्ष दलों ने एकजुटता दिखाने की कोशिश की थी. वहां अखिलेश से लेकर मायावती तक भी विपक्षी दलों के साथ नजर आए थे. इसके बावजूद कई ऐसे मौके आए जब विपक्षी नेताओं ने एक दूसरे पर हमले करते दिखे.

ऐसे में विपक्षी दलों को एक साथ लेकर राहुल गांधी तीन प्रदेशों का दौरा कर रहे हैं. माना जा रहा है कि शपथ ग्रहण समारोह के जरिए राहुल गांधी का विपक्षी दलों को साथ लाने और नरेंद्र मोदी को अपनी सियासी ताकत का एहसास करने के मद्देनजर भी देखा जा सकता है.

Thursday, December 13, 2018

मौनी का आइटम सॉन्ग चर्चा में, दिखा ग्लैमरस अंदाज

कन्नड़ एक्टर यश की मचअवेटेड फिल्म KGF का नया गाना रिलीज हो गया है. इसे बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय पर फिल्माया गया है. मौनी का ये आइटम सॉन्ग हिंदी वर्जन में रिलीज हुआ है. गाने का नाम ''गली गली'' है, इसे नेहा कक्कड़ ने गाया है. म्यूजिक दिया है तनिष्क बागची ने.

ये सॉन्ग फिल्म "त्रिदेव" के हिट सॉन्ग ''गली गली में'' का नया वर्जन है. बता दें कि ओरिजनल सॉन्ग संगीता बिजलानी पर फिल्माया गया था. मौनी रॉय ग्लैमरस लुक में हैं. गाने में मौनी अपने शानदार डांस मूव्स से फैंस को इंप्रेस कर रही हैं.

म्यूजिक लवर्स के लिए ये गाना परफेक्ट पार्टी नंबर है. फिल्म को प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया है. ये मूवी दो भाग में रिलीज होगी. KGF 70 के दशक की कहानी पर आधारित है. फिल्म को कन्नड़, हिंदी, तमिल, तेलुगू और मलायलम भाषा में रिलीज किए जाएगा. ये साउथ फिल्म इंडस्ट्री में रितेश सिद्धवानी और फरहान अख्तर का पहला वेंचर है. फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज होगी.

बता दें कि मौनी रॉय ने हाल ही में अक्षय कुमार के साथ फिल्म "गोल्ड" से फिल्मों में डेब्यू किया था. मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था. मौनी इससे पहले भी आइटम सॉन्ग कर चुकी हैं.

बाद में श्रीसंत दीपिका की दी हुई चीजों को वापस करने लगे. दीपिका ये रवैया देखकर हैरान-परेशान हो जाती हैं. वे श्रीसंत से बार-बार पूछती हैं कि वे ऐसा बिहेव क्यों कर रहे हैं? लेकिन एक्ट्रेस को कोई जवाब नहीं मिलता. इसके बाद दीपिका रोते हुए वॉशरूम में चली जाती हैं. फैंस को श्रीसंत को ये बचकाना एटिट्यूड पसंद नहीं आ रहा है. इसके बाद सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने श्रीसंत के दीपिका संग बनाए भाई-बहन के रिश्ते को फर्जी तक बता दिया है.

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है. इसमें सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष और संगठन महासचिवों को बुलाया गया है. इस बैठक में जनवरी के दूसरे हफ़्ते में होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन के एजेंडे को लेकर चर्चा होगी. विधानसभा चुनाव में मिली हार और 2019 के लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए कैसे संगठन को तैयार करना है, स्थानीय मुद्दों पर पार्टी की रणनीति कैसे बनाई जाए इस पर चर्चा होगी.

केंद्र सरकार की गरीब कल्याण योजनाओं को जल्द से जल्द जमीन पर पहुंचाया जाए इस पर भी चर्चा होगी. बीजेपी शासित राज्यों में सरकार और पार्टी के बीच समन्वय को कैसे बेहतर किया जाए इस पर भी जोर दिया जाएगा. बीजेपी शासित राज्यों में रिक्त सरकारी और राजनीतिक पदों पर पार्टी नेताओं की नियुक्तियां जल्द हों, इस पर भी विचार विमर्श किए जाने की संभावना है.

Monday, December 10, 2018

भारत ने एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया को 31 रन से हराया, स्कोरकार्ड के लिए क्लिक करें

पारी का 12वां ओवर अश्विन ने फेंका। आखिरी गेंद पर फिंच सामने थे। उन्होंने गेंद को खेलने की कोशिश की, लेकिन विकेट के पीछे ऋषभ ने उनका कैच पकड़ लिया। अंपायर ने आउट दे दिया, लेकिन फिंच को लगा कि शायद वे आउट नहीं हैं। उन्होंने इस बारे में कुछ क्षण हैरिस से बातचीत की और फिर पवेलियन की ओर बढ़ गए। उस समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 28 रन था।

दूसरा विकेट : ऑस्ट्रेलिया के स्कोर में 16 रन ही और जुड़े थे कि मोहम्मद शमी की गेंद को कट करने की कोशिश में मार्क्स हैरिस विकेट के पीछे ऋषभ के हाथों लपके गए। उन्होंने 26 रन बनाए।
तीसरा विकेट : फिंच के आउट होने पर मैदान में उस्मान ख्वाजा आठ रन पर थे। उन्होंने रविचंद्रन अश्विन की एक गेंद को सीमा रेखा के पार भेजने की कोशिश की, लेकिन स्वीपर कवर में रोहित शर्मा ने उनका शानदार कैच पकड़ लिया। उस समय टीम का स्कोर 60 रन था।

चौथा विकेट : शुरुआती तीन बल्लेबाजों के आउट होने के बाद शॉन मार्श और पीटर हैंड्सकॉम्ब ने चौथे विकेट के लिए 24 रन जोड़ लिए थे। तभी भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इशांत शर्मा की जगह शमी को गेंद थमाई। शमी ने पांचवीं गेंद पर पीटर हैंड्सकॉम्ब को मिड-विकेट पर चेतेश्वर पुजारा के हाथों कैच आउट करा दिया।

पांचवां विकेट: इशांत शर्मा ने पांचवें दिन भारत को पहली सफलता दिलाई। उन्होंने 57वें ओवर में ट्रेविस हेड को अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच आउट कराया। हेड ने 62 गेंद में 14 रन बनाए।

छठा विकेट: जसप्रीत बुमराह ने 73वें ओवर की पहली गेंद पर शॉन मार्श को पवेलियन भेजा। मार्श ने 166 गेंद में 60 रन बनाए। टेस्ट करियर में पहली बार चौथी पारी में उन्होंने अर्धशतक लगाया।

सातवां विकेट: बुमराह ने लंच के बाद 85वें ओवर में कप्तान टिम पेन को आउट कर दिया। पेन ने 41 रन बनाए। उन्होंने सातवें विकेट के लिए पैट कमिंस के साथ 31 रन की साझेदारी की।

आठवां विकेट: मोहम्मद शमी ने 101वें ओवर में मिशेल स्टार्क को ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया। स्टार्क ने 28 रन बनाए। उन्होंने कमिंस के साथ 41 रन की साझेदारी की।

नौवां विकेट: बुमराह ने पैट कमिंस को कोहली के हाथों कैच आउट कराया। कमिंस ने 28 रन बनाए।

दसवां विकेट: अश्विन ने आखिरी विकेट के रूप में जोश हेजलवुड को आउट किया। हेजलवुड ने 13 रन बनाए। लोकेश राहुल ने उनका कैच पकड़ा।

Wednesday, December 5, 2018

इन 5 वजहों से देख सकते हैं सारा-सुशांत की फिल्म

सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म केदारनाथ 7 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है. फिल्म से जुड़े कई विवाद ऐसे हैं जिनके चलते ये लगातार सुर्खियों में है. फिल्म की मेकिंग के वक्त भी इसके अधिकारों से जुड़ीं तमाम दिक्कतें सामने आती रहीं. फिल्म का निर्देशन अभिषेक कपूर ने किया है. इसकी कहानी 2013 में आई केदारनाथ आपदा के बैकड्रॉप में लिखी गई है.

फिल्म के ट्रेलर को यूट्यूब पर अब तक 1 करोड़ 92 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. दर्शकों में जहां इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटमेंट है वहीं कुछ समूह इस फिल्म का विरोध कर रहे हैं. तो चलिए जानते हैं कि फिल्म को क्यों देखा जाना चाहिए.

सारा अली खान का डेब्यू:

सैफ अली खान और अमृता अरोड़ा की बेटी सारा अली खान इस फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. यह उनकी पहली फिल्म होगी. सारा इसमें सुशांत सिंह राजपूत के साथ रोमांस करती नजर आएंगी. सारा के चर्चे उनके डेब्यू से पहले हो रहे हैं, ऐसे में उनकी एक्ट‍िंग स्क‍िल देखने के लिए फैंस को इंतजार है.

सुशांत सिंह राजपूत की वापसी:

फिल्म M.S.Dhoni: The Untold Story से दर्शकों के दिलों में गहरी छाप छोड़ चुके सुशांत 2016 के बाद से कोई हिट फिल्म नहीं दे पाए हैं. साल 2017 में आई कृति सेनन स्टारर राब्ता बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई. 2018 में आई वेलकम टु न्यूयॉर्क में उनका गेस्ट अपीयरेंस था. इस तरह 2018 के अंत में आने जा रही इस फिल्म से उनके वापसी करने की उम्मीद है.

केदारनाथ की दर्दनाक दास्ता:

फिल्म में 2013 में घटी केदारनाथ की दिल दहला देने वाली दास्तां को पर्दे पर जीवंत करने का प्रयास किया गया है. जैसा ट्रेलर में नजर आ रहा है उन दृष्यों को टेक्नोलॉजी की मदद से काफी हद तक वास्तविक रूप दिया गया है. केदारनाथ में हुई त्रासदी में हजारों लोग मारे गए थे और तमाम लोगों की भावनाएं इस कहानी से जुड़ती हैं.

लव स्टोरी इमोशनल ड्रामा:

फिल्म में सारा अली खान ने एक हिंदू लड़की की भूमिका निभाई है. सुशांत सिंह राजपूत एक मुस्लिम लड़के का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म में दोनों के बीच की प्रेम कहानी दिखाई गई है. इस प्रेम कहानी को कई लोग लव ज‍िहाद का नाम भी दे रहे हैं. फिल्म के ट्रेलर में सुशांत-सारा को लिप लॉक करते भी दिखाया है, जो कि विवादों की वजह बन रहा है.

अभिषेक कपूर का निर्देशन:

आर्यन, काय पो चे और फितूर जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके अभिषेक कपूर एक बार फिर से वापसी कर रहे हैं. सुशांत जहां पहले भी काय पो चे में अभिषेक के साथ काम कर चुके हैं वहीं सारा के लिए यह पहली बार होगा कि जब वह अभिषेक के साथ काम करेंगी.